कोल ट्रांसपोर्टेशन पर बवाल

रायपुर bkb डेस्क :  विधानसभा में आज कोल ट्रांसपोर्टेशन हेतु जारी निविदा में भारी भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कई सवाल खड़े किए। सदन में डॉ. रमन सिंह एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच नोंक-झोंक भी हुई। डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री को खुली बहस की चुनौती दे दी। मुख्यमंत्री ने पलटकर कहा कि ये सब केमिकल लोचा है। जो कुछ भी हुआ वह आप ही के शासनकाल समय की देन है।प्रश्नकाल में डॉ. रमन सिंह का सवाल था कि क्या वर्ष 2022 में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल व्दारा गारे पलमा कोल ब्लॉक रायगढ़ के कोल ट्रांसपोर्टेशन हेतु निविदा जारी की गई? वर्तमान में जारी निविदा में किस कंपनी को कार्यादेश दिया गया एवं किस दर पर उपरोक्त कार्य का आबंटन किया गया? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से जवाब आया कि वर्ष 2022 में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड द्वारा गारे पेलमा सेक्टर-3 कोयला खदान रायगढ़ के कोल ट्रांसपोर्टेशन  हेतु निविदा जारी की गई। वर्तमान में 3 नवंबर 2022 को जारी निविदा में न्यूनतम निविदाकर्ता मेसर्स बार्बरिक प्रोजेक्ट लिमिटेड को घरघोड़ा रेल वे साइडिंग (40 किलोमीटर दूरी) हेतु 466 रुपये मीट्रिक टन एवं राबर्टसन रेल्वे साइडिंग (80 किलोमीटर दूरी) हेतु 683.50 रुपये प्रति मेट्रिक टन की दर पर माइन डेवलपर एवं आपरेटर (एमडीओ) मेसर्स गारे पेलमा-3 कोलयरीज लिमिटेड के माध्यम से कार्य का आबंटन किया गया है। इस संबंध में एमडीओ व्दारा प्रोवीजनल आशय पत्र जारी किया गया है। डॉ. रमन सिंह ने पूछा कि निविदा में कितने लोगों ने भाग लिया था? भूपेश बघेल ने कहा कि 8 निविदाकर्ताओं ने ऑन लाइन आवेदन किया था। 4 ने निविदा प्रस्तुत की थी। आखरी में टेंडर प्रक्रिया में दो कंपनियों ने भाग लिया

baatkibaat

Read Previous

विधायक के सवाल पर मंत्री बोले- गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई…

Read Next

ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा”