
रायपुर bkb डेस्क : राजधानी में पहली बार नॉर्मल पेट्रोल (Normal Petrol) 100 रुपए प्रतिलीटर के पार हो गया है। शनिवार को शहर के पेट्रोल पंपों (Petrol Pump) से नॉर्मल पेट्रोल 100.02 रुपए प्रतिलीटर बिका। बीपीसीएल, एचपीसीएल और इंडियन ऑइल तीनों कंपनियों के पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार हो गई है। डीजल (Diesel) की कीमत भी बढ़कर 97.75 रुपए पहुंच गई है।रायपुर में स्पीड पेट्रोल (Speed Petrol) पहले ही 100 के पार पहुंच चुका है। अभी स्पीड पेट्रोल 102.88 रुपये प्रतिलीटर (Per Liter) बिक रहा है। राजधानी (Capital) में पिछले महीने सितंबर में नार्मल पेट्रोल 99 से 99.88 रुपये याक रही। लेकिन महीने के अंतिम दिनों में लगातार पेट्रोल की दाम बढ़ी और अक्टूबर की शुरुआत में नार्मल पेट्रोल 10 के पार चला गया है।छत्तीसगढ़ के आउटर जिलों में खासतौर पर बीजापुर, दंतेवाड़ा आदि जगहों पर ट्रांपोर्टेशन की खर्चा ज्यादा होने से वहां नार्मल पेट्रोल पिछले महीने से ही 100 रुपये से ज्यादा में बिक रहा है। प्रदेश के ज्यादातर शहरी इलाकों में अब नार्मल पेट्रोल की कीमत 100 के पार हुई है।