
रायपुर bkb डेस्क: रेलवे स्टेशन रायपुर में स्थित प्लेटफार्म नंबर पांच पर स्थित दो स्टॉल रेलवे की लाईसेंस फीस और फूड लाइसेंस न होने के बाद भी संचालित की जा रही है। जबकि हाल ही में रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्यिक निरीक्षक एचएन मिश्रा व अन्य रेलवे अधिकारियों ने स्टॉल को बंद करवा दिया था। बावजूद इसके स्टॉल बिना किसी रोक-टोक के जारी है।छत्तीसगढ़ रेलवे कमीशन वेंडर्स एसोसिएशन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों स्टॉलों को बंद करने केवल खानापूर्ति की गई जबकि हकीकत कुछ और बंया कर रहा है। प्लेटफार्म नंबर 5 में संचालित हो रहा स्टाल क्रमांक सी/06 एवं मिल्क बार के लिए न तो रेलवे की लाइसेंस फीस जमा की गई है और न ही इन स्टॉलों के लिए फूड लाइसेंस है।