यात्रीगण कृपया ध्यान दे,रेल्वे ने किया 124 ट्रेनों को रद्द

रायपुर bkb डेस्क: अगर आप इस खुशनुमा मानसून में ट्रेन से कही सफर करने का विचार कर रहे हैं तो यह खबर आप के लिए ही हैं। दरअसल रेल्वे ने आज 124 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।यात्रीगण घर से निकलने से पहले ही कैंसिल, रीशेड्यूल्ड या डायवर्टेड ट्रेनों के बारे में जानकारी अवश्य हासिल कर लें , अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।आज 128 ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का फैसला लिया है तो कई ट्रेनों के रूट्स में भी बदलाव किए गए हैं lबहुत सी ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया गया हैं।

baatkibaat

Read Previous

डेंगू-मलेरिया के बीच अब जापानी बुखार का खतरा

Read Next

तो क्या सस्ता होने वाला है पेट्रोल-डीजल