
रायपुर bkb:मध्य भारत की पहली एवं देश की छठवीं वंदे भारत का रायपुर और बिलासपुर स्टेशन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जायेगा। स्वागत समारोह की तैयारियां पूरी हो गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार 11 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन से नागपुर – बिलासपुर वंदे भारत उदघाटन स्पेशल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे । गाड़ी संख्या 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा सप्ताह में छह दिन (शनिवार को छोड़कर) दोनों छोर से संचालित की जाएगी । इस ट्रेन के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं गोंदिया स्टेशनों में स्टॉपेज दिए गए है ।रायपुर में वंदेभारत दोपहर 2.15 पर पहुंचेगी जहां मंडल प्रबंधक के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी इसका और क्रू मेंबर का स्वागत करेगें। स्वागत समारोह के बाद वंदे भारत 3 बजे अपने अंतिम पड़ाव बिलासपुर के लिये रवाना हो जायेगी।