भनपुरी, उरकुरा में पत्थर बाजी की घटना

रायपुर bkb : रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के अधिकारी एवं बल सदस्यों द्वारा रायपुर पोस्ट के क्षेत्राधिकार अंतर्गत भानपुरी उरकुरा एरिया में रेलवे लाइन के पास रहने वाले निवासियों एवं मैदान में खेलने वाले बच्चों को पत्थरबाजी की घटना मानव व मवेशी के ट्रेनों से रनओव्हर होने से के परिणाम/नुकसान की जानकारी से अवगत कराकर समझाइश देते हुए सभी को जागरूक किया गया ताकि रेले परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न ना हो और यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें।

baatkibaat

Read Previous

छत्तीसगढ़ में स्कूलों को बंद करने का आदेश

Read Next

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिमनी हादसे पर जताया दुख