प्रदेश के 4343 स्कूलों में बिना टेंडर लगा दिए कंप्यूटर, लैपटॉप, शुरु ही नही हुई प्रॉजेक्ट, सरकार ने लगाई टेंडर पर रोक

 रायपुर bkb : दुर्ग जिले के सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर, लैपटॉप और प्रोजेक्टर की सप्लाई में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। बिना टेंडर के इन उपकरणों को तीन साल पहले स्कूलों में भेज दिया गया। अब 345 करोड़ का यह प्रोजेक्ट दुर्ग जिले सहित प्रदेशभर के 4343 हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में शुरू ही नहीं हो पाया है। धांधली की वजह से छात्रों को इसका लाभ भी नहीं मिल पा रहा। स्थिति यह है कि आने वाले दिनों में भी इस प्रोजेक्ट के चालू होने की संभावना नहीं है।यह प्रोजेक्ट इंफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईटीसी) ने शुरू किया था। टेंडर की प्रक्रिया नहीं हो पाई थी, लेकिन नोएडा की इंडिक्स सालुशन प्राइवेट लिमिटेड ने साल 2019 में तत्कालीन प्रदेश सरकारके कार्यकाल में इन उपकरणों को स्कूलों में लगाने का काम शुरू कर दिया। उसके बाद सरकार बदल गई। वर्तमान सरकार ने बिना टेंडर के हो रहे इस कार्य को तो रोक दिया, साथ ही योजना पर भी ब्रेक लगा दिया गया

baatkibaat

Read Previous

UP चुनाव में CM भूपेश को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

Read Next

मुख्यमंत्री आज बेमेतरा और मुंगेली में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल