
रायपुर bkb डेस्क : प्रदेश में इन दिनों मौसम ने फिर एक बार करवट ली है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज बारिश तो कही बिलकुल भी बारिश नहीं हुई है. कई इलाके ऐसे है जहाँ लोगों को बारिश से काफी परेशानी हो रही है तो वही कई इलाके ऐसे हैं जहाँ सूखे की समस्या अब भी बानी हुई है. गुरुवार की सुबह भी बादल छाए हुए हैं. गर्मी और उमस से लोगों को थोड़ी राहत मिली है.मौसम विज्ञानी एच.पी चन्द्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका अभी भी समुद्र तल पर मौजूद है,जिसका असर लगातार देखने को मिल रहा है, खासकर दक्षिण बस्तर में पिछले दिनों से लगातार बारिश हो रही हैं हालांकि बीते 2 से 3 दिन बारिश थमने से और मौसम खुलने से जरूर बस्तर वासियों को राहत मिली है, लेकिन सुबह से एक बार फिर से चक्रिय चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते सुबह से घने बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में बारिश भी हो रही है, हालांकि मौसम विज्ञानी ने बताया कि इस बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना पूरी बनी हुई है.