
रायपुर bkb डेस्क : मॉनसून के दूसरे चरण में आसमानी आफत का कहर जारी है. इस दौर में ओडिशा राजस्थान उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों, उत्तराखंड मध्य प्रदेश मौसम की मार से लोग पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. एमपी और ओडिशा में बाढ़ जैसे हालात हैं. यूपी की नदियां खतरे के निशान के ऊपर हैं. इस बीच मौसम विभाग ने नई चेतावनी जारी की है.ओडिशा में महानदी और सुवर्णरेखा नदी घाटियों में आयी बाढ़ की मार के बाद मौसम विभाग ने राज्य में शनिवार को भारी बारिश के आसार जताए हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बुलेटिन में कहा कि ओडिशा में दो दिन की अवधि के दौरान भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने 27 अगस्त को सुबह साढ़े आठ बजे तक मयूरभंज, बालासोर, क्योंझर, कटक, जाजपुर, बालासोर और भद्रक, बौध, नयागढ़, खुर्दा, रायगढ़, कोरापुट, मलकानगिरी, नबरंगपुर, गजपति, गंजम, अंगुल और ढेंकनाल में गरज के साथ बौछारें और ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. आईएमडी ने शुक्रवार को कहा कि गजपति, रायगढ़, कालाहांडी, नबरंगपुर, कोरापुट और मलकानगिरी जिलों में शनिवार को भारी बारिश होगी.