
रायपुर bkb डेस्क :उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसके चलते लोगों के जनजीवन प्रभावित हो गया है। घने कोहरे के चलते उत्तर भारत के राज्यों में सूर्य की किरणें देरी से धरती तक पहुंचती है। वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव एक चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ में बदल सकता है। वहीं तूफान के चलते मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। हालात को देखते हुए तिरुवरूर जिले के स्कूलों और तंजावुर जिले में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।