कोहरे का कहर: कड़ाके की ठंड

रायपुर bkb डेस्क :पूरा उत्तर भारत कोहरे और शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी ये ठंड और कहर ढाने वाली है. 28 दिसंबर तक राहत के कोई आसार नहीं हैं. दिल्ली-एनसीआर, यूपी, पंजाब और चंडीगढ़ में कोहरा लगातार कहर ढा रहा है. आज भी घने कोहरे की वजह से सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. कई इलाकों में विजिविलिटी कम होने के चलते गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तर पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और इससे सटे पश्चिम यूपी, उत्तर बिहार और इससे सटे पूर्वी यूपी और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल पर कोहरे की परत देखी गई. इससे विजिविलिटी में कमी दर्ज की गई. अमृतसर में विजिविलिटी 200, पटियाला और चंडीगढ़ में 50-50, अंबाला में 25, गंगानगर में 25, चूरू में 50, बरेली में 50, पालम में 200, सफदरजंग-500, पूर्णिया में 50 दर्ज की गई. हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी में विजिविलिटी में सुधार देखा गया, यहां 1000 मीटर से ऊपर विजिविलिटी दर्ज की गई. आइयें देखते हैं, देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट.

baatkibaat

Read Previous

मुख्यमंत्री की परिकल्पना

Read Next

कोरोना वायरस की नई लहर ने दुनियाभर में टेंशन बढ़ाई,