
रायपुर bkb डेस्क : पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत में शाम को धूल भरी आंधी चली, जिससे मौसम सुहावना हो गया. आसमान में बादल छाने की वजह से कई क्षेत्रों में गरज के साथ फुहारें पड़ीं. तापमान में कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली है. मौसम विभाग का कहना है कि मौसम का यह बदला मिजाज अब मई के पहले सप्ताह तक ऐसा ही बना रहेगा.मौसम विभाग के अनुसार, ईरान के रास्ते उत्तर भारत में प्रवेश करने वाला पश्चिम विक्षोभ अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. आज 28 अप्रैल से पारा गिरना शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री तक पहुंच जाएगा. जबकि हर साल 26 से 30 अप्रैल के बीच तापमान अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहता है. इस हिसाब से लोगों को 7 डिग्री सेल्सियस की राहत रहेगी.